Begin typing your search above and press return to search.
आप नेता गुरप्रीत गोर पार्टी से 5 साल के लिए बर्खास्त
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने पार्टी नेता गुरप्रीत गोरा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये आज पांच साल के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया

चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने पार्टी नेता गुरप्रीत गोरा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये आज पांच साल के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया ।
पार्टी के प्रदेश सह अध्यक्ष डा. बलबीर सिंह ने आज यहां कहा कि यह फैसला पार्टी के जोन प्रधान कुलदीप सिंह धालीवाल, दलबीर सिंह ढिल्लों, परमजीत सिंह सचदेव, गुरदित्त सिंह सेखों, अनिल ठाकुर, संगठनात्मक ढांचों के इंचार्ज गैरी बडिंग और खजांची सुखविन्दर पाल सिंह सूखी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
डा़ सिंह ने कहा कि गोरा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अनुशासनहीनता के चलते की गई है। पार्टी के वालंटियर और नेता पार्टी की रीढ़ होते हैं लेकिन अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Next Story


