आप ने निगम में हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा
दिल्ली विधानसभा में भारी भरकम मतों से विजयी होने वाले आम आदमी पार्टी के विधायकों, मंत्रियों के इलाकों में इस जमकर कमल खिला
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में भारी भरकम मतों से विजयी होने वाले आम आदमी पार्टी के विधायकों, मंत्रियों के इलाकों में इस जमकर कमल खिला। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लेकर सोमनाथ भारती तक सभी के इलाकों में आप को हार का मुंह देखना पड़ा। परिणाम के तुरंत बाद सामने आए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हमलावर तेवरों में कहा कि कोई वजह नहीं कि भाजपा को पसंद करें ये जीत पांच साल ईवीएम पर रिसर्च कर हासिल महारत की है। उन्होने तर्क दिया कि ईवीएम पर सिर्फ रिसर्च नहीं बल्कि भाजपा नेता ने किताब भी लिखी। सिसोदिया ने कहा कि ईवीएम छेड़छाड़ देश के लोकतंत्र की ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसका शुरू में मजाक उड़ सकता है, लेकिन इस डर से हम सच बोलना नहीं छोड़ सकते।
गोपाल राय ने भी साथ दिया और कहा कि भाजपा दस साल से निगम में है, इस दौरान भ्रष्टïाचार, गंदगी का अड्डा बनाया है यह चमत्कारिक जीत ईवीएम लहर है यह मोदी लहर नहीं है। आप विधायक अलका लांबा ने हालंाकि व्यक्तिगत तौर पर अपने इलाके में हार की जिम्मेदारी लेते हुये अपने सभी पदों से और विधायक पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी। साथ ही कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन, नेता अरविंद केजरीवाल को तब तक ताकत देती रहूंगी जब तक यह लड़ाई अपने अंजाम तक नहीं पहुंच जाती।
साथ ही उन्होने ईवीएम से हटकर कहा कि हार के लिए ईवीएम की बात नहीं, जमीनी हकीकत कुछ और, हालांकि उन्होने जोड़ा कि यह मेरी विधानसभा चांदनी चौक की बात है व यह पूरी तरह से मेरी व्यक्तिगत राय है। साथ ही सोमनाथ भारती ने भी इस्तीफे की पेशकश कर दी। हालंाकि देर शाम तक यह अटकलें चलती रहीं कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के संयोजक दिलीप पांडे का अगला कदम क्या होगा? हालंाकि परिणाम देखने से पता चलता है कि कई दिग्गजों के किले ढह गए और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इलाके में पटपडगंज में मयूर विहार -2 से भाजपा विजयी रही जबकि विनोद नगर से आम आदमी पार्टी को जीत मिली।
गोपाल राय के क्षेत्र में जनता कालेानी वार्ड में भाजपा विजयी हुई और कर्दमपुरी में आम आदमी पार्टी विजयी रही। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के इलाके से पश्चिम विहार, रानी बाग, सरस्वती विहार में भाजपा जीती, जल मंत्री कपिल मिश्रा के इलाके में सोनिया विहार, करावल नगर, सादिकपुर, खजूरी खास से भाजपा व श्रीरामकालोनी से आप जीती। खाद्य मंत्री इमरान हुसैन के बल्लीमारान में कुरेश नगर आप ने जीता तो राम नगर में कांग्रेस आ गई। स्पीकर रामनिवास गोयल के इलाके से तीन वार्ड में भाजपा और एक में कांग्रेस जीत गई तो वहीं डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान के इलाके में दो वार्ड कांग्रेस को मिले तो एक में भाजपा विजयी रही।


