आप ने की मोदी के खिलाफ निर्वाचन आयोग से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वायुसेना अधिकारी के साक्षात्कार का हवाला देकर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन किया है

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वायुसेना अधिकारी के साक्षात्कार का हवाला देकर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन किया है।
आयोग को लिखे पत्र में आप के विधि प्रकोष्ठ के सदस्य मोहम्मद इरशाद ने कहा कि मोदी ने पाकिस्तान में पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के एक हालिया साक्षात्कार का इस्तेमाल अपने भाषण में राजनीतिक लाभ लेने की नीयत से किया, जो पूरी तरह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
पत्र में कहा गया है, "मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करना चाहूंगा कि देश के सबसे ऊंचे पद पर आसीन व्यक्ति, स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर संज्ञान ले और कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई करे।"
इरशाद ने पत्र में कहा है कि निर्वाचन आयोग ने विशेष निर्देश दिए हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी रक्षाकर्मी की तस्वीर का इस्तेमाल या सशस्त्र बलों का कोई संदर्भ दिया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
आयोग को दूसरा पत्र आप उम्मीदवार और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने लिखा है, जिसमें उन्होंने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान आ रहीं समस्याओं का जिक्र किया है।
गुप्ता ने लिखा है, "हमें एलसीडी डिस्प्ले और लाउडस्पीकर लगे ई-रिक्शा के उपयोग के लिए सीईओ की अनुमति सात दिनों बाद भी नहीं मिली है।"
उन्होंने आयोग से आग्रह किया है कि अनुमति संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकृत किसी एक अधिकारी का नाम बताया जाए।


