आप ने फूंका भूपेश सरकार का पुतला
आप नेता पीताम्बर नाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि बलात्कार की घटना को मंत्री शिव डहरिया के द्वारा बड़ा या छोटा बताना जाना गलत है

कोण्डागांव। आप नेता पीताम्बर नाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि बलात्कार की घटना को मंत्री शिव डहरिया के द्वारा बड़ा या छोटा बताना जाना गलत है। आगे बताया गया कि केशकाल आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ केशकाल में हुए गैंगरेप और बलरामपुर में रेप के मामले को लेकर भूपेश बघेल सरकार का पुतला जलाया, पिछले दिनों हुए हाथरस रेप की घटना जिसमें लोकतंत्र की आवाज को भी दबाने का प्रयत्न हो रहा है, जिसके बाद पूरे देश में व्यापक आक्रोश है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी रेप के मामले सामने आए हैं, कांग्रेस सरकार के मंत्री शिव डहरिया ने ऐसी रेप की घटना को छोटी घटना बताकर कांग्रेस सरकार की मानसिकता का परिचय दिया है, रेप की घटनाएं चाहे छत्तीसगढ़ में हो, या हाथरस में हो, या राजस्थान में हो, देश में जितनी भी रेप की घटनाएं होती हैं, ऐसे सभी कृत्य निंदनीय हैं, ऐसी घटनाओं का होना दुखद है, ऐसी घटनाएं छोटी या बड़ी नहीं होती।
केशकाल आम आदमी पार्टी के संदीप गावड़े ने कहा ऐसी घटनाओं से पूरा देश आहत है, पूरा देश गुस्से में है, रेप की घटनाओं में दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में छत्तीसगढ़ में पीडि़त परिवार के साथ हैं। आज ऐसी रेप की घटनाओं को रोकने में विफल छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के पीताम्बर नाग, श्री सिन्हा, संदीप गावड़े, विजय मरकाम, मनु कुंजाम आदि उपस्थित हुए।


