Top
Begin typing your search above and press return to search.

आप ने किसानों के साथ की वादाखिलाफी : तरुण चुघ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी (आप) पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने तथा इनका वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है

आप ने किसानों के साथ की वादाखिलाफी : तरुण चुघ
X

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी (आप) पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने तथा इनका वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

श्री चुघ ने मीडिया को शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि पंजाबियों की भावनाओं से खिलवाड़, पंजाब के संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति और झूठे वादे करके राज्य की सत्ता पर काबिज हुई भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार से राज्य के लोगों का मोहभंग हो चुका है और वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार की हालत यह है कि छोटी-छोटी परियोजनाओं का उद्घाटन दो-दो मुख्यमंत्री कर रहे हैं। आप को स्थानीय निकाय और लोकसभा चुनावों के लिये अपनी जमीन तैयार करने को लेकर भ्रामक प्रचार और शोशेबाजी का सहारा लेना पड़ रहा है। राज्य सरकार यहां तक कि केंद्र सरकार की परियोजनाओं के सहारे वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है, लेकिन राज्य की जनता इस हकीकत को जान चुकी है और लोग अवसरवाद राजनीति करने वाली इस पार्टी को सबक सिखायेंगे।

श्री चुघ ने केंद्र सरकार से दानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने सम्बंधी बयान

को बेबुनियाद और तथ्यों के परे बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने तो किसानों के हित में खरीद सत्र 2024-25 के लिये रबी फसलों के एमएसपी में व्यापक वृद्धि की है। इसमें सबसे ज्यादा वृद्धि मसूर दाल के लिये 425 रुपये प्रति क्विंटल, रेपसीड-सरसों के लिये 200 रु. प्रति क्विंटल, गेहूं और अन्य अनाज के लिये 150 रु. प्रति क्विंटल तथा जौ और चने के लिये क्रमश: 115 रु. और 105 रु. प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। उन्हाेंने आप पर तंज कसते हुये कहा कि खुद पूरी तरह से गुमराह हो चुकी राज्य की आप सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों से किये गये सभी वादे भूल चुकी हैं तथा किसानों के हित में कोई काम नहीं कर पाने के कारण अपनी असफलता छिपाने के लिये केंद्र की योजनाओं का सहारा ले रही है।

श्री चुघ के अनुसार पंजाब में गन्ना किसान मिलें नहीं चलने और गन्ने का लाभप्रद मूल्य न मिलने से किसान बेहद दुखी और परेशान हैं तथा धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप ने किसानों का वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। उन्होंने राज्य सरकार से किसानों की सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करने और विधानसभा चुनाव पूर्व किए गए सभी वादे पूरा करने की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार से गुलाबी सुंडी, बेमौसम बारिश और बाढ़ से बरबाद फसलों का तुरंत उचित मुआवजा देकर नुकसान की भरपाई करने और गन्ना किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य देने की मांग की।

भाजपा महासचिव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के कल्याणार्थ पंजाब को भेजे गये पैसे में घोटाले की खबरें भी आ रही हैं जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार के संरक्षण में राज्य में माफिया राज चल रहा है और कानून-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it