पोस्टरों व होर्डिंग में लड़ाई कर अपनी नाकामियां छिपा रहे हैं आप व भाजपा - माकन
कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अब अलग-अलग इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है और प्रचार भी शुरू कर दिया है
नई दिल्ली। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अब अलग-अलग इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है और प्रचार भी शुरू कर दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कल कई वार्डों में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने खुद माना है कि उनके पार्षदों ने निगम में भ्रष्टाचार किया है इसीलिए उन्हें इस बार उतारा नहीं। जबकि अरविन्द केजरीवाल जब से सत्ता में आए हैं तब से काम न करने के बहाने ढूंढ रहे हैं और अब पोस्टर, होर्डिंग की लड़ाई कर अपनी नाकामियों को छिपाने में जुटे हैं।
दूसरी ओर 'दिल्ली की बात दिल के साथ’में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने सुबह की सैर में ग्रैटर कैलाश से सटे जहांपनाह फॉरेस्ट पार्क में सैर करने आए लोगों से बातचीत की।
उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में दिल्ली के निगम स्कलों से तरकरीबन 50 हजार बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं व जब कांग्रेस पार्टी दिल्ली नगर निगम में सत्ता में आने पर कैसे बेहतर और छात्र उपयोगी बनाएगी, इस पर अपने विचार रखे।
प्राथमिक शिक्षा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में निगम के स्कूलों को छोड़कर जाने वाले विद्यार्थियों की तादाद बढ़ी है और 2013 से 2016 के निगम स्कूलों के आंकड़ों का विशलेषण करें तो यह तथ्य सामने आता हैं कि तकरीबन 50 हजार बच्चे इस दौरान स्कूल छोड़ चुके हैं।
श्री थरूर ने कहा कि निगम स्कूलों में न तो प्रर्याप्त मात्रा में शिक्षक हैं और जो शिक्षक पढ़ा रहे हैं उनको समय पर वेतन नही मिलता।




