दिल्ली वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार आप और भाजपा: सिंघवी
केंद्र और राज्य सरकारें वायु प्रदूषण का समाधान करने की बजाय एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रही हैं

दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार ठहराते हुए सोमवार को कहा कि दोनों को नूराकुश्ती बंद करके नियंत्रण के वास्ते ठोस और व्यावहारिक कदम उठाने चाहिए।
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार और केंद्र में भाजपा की सरकार ने शहर के लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया है।
राष्ट्रीय राजघानी क्षेत्र में तकरीबन 25 प्रतिशत बच्चों का जीवन निश्चित रुप से खतरे में हैं।
दिल्ली के वायु प्रदूषण से निपटने में सार्वजनिक परिवहन की भूमिका को महत्वपूर्ण करार देते हुए उन्होंने कहा कि शहर में 10 हजार बसों की जरुरत है लेकिन 5500 बसें ही सड़क पर उतरती हैं।
न्यायिक आदेश के बावजूद दोनों सरकार बसें खरीदने में नाकाम रही हैं। दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना का चौथा चरण भी भाजपा और ‘आप’ की आपसी खींचतान में फंस गया है।


