आप का चुनाव आयोग पर आरोप, आँकड़े बताने में क्यों की देरी
दिल्ली चुनाव को लेकर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने बीजेपी पर तंज कसते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए।

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव को लेकर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने बीजेपी पर तंज कसते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। आप नेताओं ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि आयोग मतदान के आँकड़े बताने में इतनी देरी क्यों कर रहा रहा है? क्या आयोग को गृहमंत्री अमित शाह के आंकड़ों का इंतजार है?
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि "बीजेपी के नेता मतदान के आँकड़े दे रहे है. उधर..... चुनाव आयोग मतदान ख़त्म होने के 24 घंटे के बाद तक नही बता पाया है कि वोटिंग कितने प्रतिशत हुई. कह रहा है कि अभी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है......क्या चल रहा है..... क्या मतदान का फ़ाइनल आँकड़ा बीजेपी ऑफ़िस से मिलना है आपको?"
बीजेपी के नेता मतदान के आँकड़े दे रहे है. उधर
— Manish Sisodia (@msisodia) February 9, 2020
चुनाव आयोग मतदान ख़त्म होने के 24 घंटे के बाद तक नही बता पाया है कि वोटिंग कितने प्रतिशत हुई. कह रहा है कि अभी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है.
क्या चल रहा है @CeodelhiOffice?
क्या मतदान का फ़ाइनल आँकड़ा बीजेपी ऑफ़िस से मिलना है आपको? https://t.co/vnwR2JM3vb
वहीं आप नेता संजय सिंह ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाया कि जब अभी तक चुनाव आयोग ने आँकड़े जारी नहीं किए तो बीजेपी नेताओं के पास आँकड़ों की लिस्ट कहाँ से आई। संजय ने ट्वीट कर कहा कि " जब चुनाव आयोग ने मतदान का प्रतिशत नही बताया तो भाजपा के महामन्त्री को मत का प्रतिशत कैसे पता चल गया? मनोज तिवारी को चुनाव की तारीख़ भी घोषणा से पहले पता चल गई थी।"
जब चुनाव आयोग ने मतदान का प्रतिशत नही बताया तो भाजपा के महामन्त्री को मत का प्रतिशत कैसे पता चल गया?@ManojTiwariMP को चुनाव की तारीख़ भी घोषणा से पहले पता चल गई थी। https://t.co/xgoHdgjHlo
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 9, 2020


