Top
Begin typing your search above and press return to search.

तेलंगाना पंचायत चुनाव का पहला चरण शुरू, 56 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनावों का पहला चरण आज गुरुवार (11 दिसंबर) को सुबह 7 बजे से शुरू हो गया

तेलंगाना पंचायत चुनाव का पहला चरण शुरू, 56 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
X

3,800 ग्राम पंचायतों और 37,440 वार्डों में वोटिंग, 12,960 सरपंच उम्मीदवार मैदान में

  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम: 50,000 पुलिसकर्मी और वेबकास्टिंग से निगरानी
  • आचार संहिता उल्लंघन पर 229 एफआईआर, 8.20 करोड़ कैश-शराब-ड्रग्स जब्त

हैदराबाद। तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनावों का पहला चरण आज गुरुवार (11 दिसंबर) को सुबह 7 बजे से शुरू हो गया।

वोटों की गिनती उसी दिन मतदान संपन्न होने के बाद शुरू होगी। इस चरण में 3,800 ग्राम पंचायतों और 37,440 वार्डों में 56 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कुल 56,19,430 मतदाता अपने मत डालेंगे। निर्वाचन पैनल ने 37,562 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि सरपंच पद के लिए कुल 12,960 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि वार्ड सदस्यों के पदों के लिए 65,455 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

395 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

जिन इलाकों में चुनाव हो रहे हैं, वहां मतदाताओं को वोट डालने के लिए छुट्टी दे दी गई है।

एक लाख से ज्यादा पोलिंग स्टाफ ड्यूटी पर रहेंगे। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव स्टाफ को ट्रेनिंग दी है। पोलिंग अधिकारियों ने रिसेप्शन सेंटरों से चुनाव का सामान इकट्ठा कर लिया है। 3,000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में वेबकास्टिंग का इंतजाम किया जाएगा।

50,000 से ज्यादा पुलिसवालों को तैनात किया गया है। सिविल पुलिस, आर्म्ड रिजर्व, तेलंगाना स्टेट स्पेशल पुलिस (टीजीएसपी) के लोगों समेत वन और आबकारी जैसे दूसरे विभागों के स्टाफ को भी चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

पुलिस डायरेक्टर जनरल बी. शिवधर रेड्डी ने कहा कि क्योंकि वोटों की गिनती पोलिंग के तुरंत बाद होगी, इसलिए सभी मतगणना केंद्रों पर भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

अभी तक, प्रवर्तन टीमों ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान 8.20 करोड़ रुपये का कैश, शराब, ड्रग्स समेत दूसरी कीमती चीजें जब्त की हैं।

आचार संहिता के उल्लंघन के कुल 229 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने 1,053 गैर जमानती वारंट भी जारी किए हैं, जिनमें वापस लिए गए और नए जारी किए गए वारंट दोनों शामिल हैं। चुनाव सुरक्षा नियमों के दायरे में आने वाले लोगों के सभी लाइसेंसी हथियार निर्देशों के मुताबिक जमा कर दिए गए हैं।

तेलंगाना के महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर 54 इंटर-स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट बनाए गए हैं।

डीजीपी ने कहा कि ये चेक पोस्ट कैश, शराब, हथियार और दूसरे सामान की गैर-कानूनी आवाजाही को रोकने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

इसके अलावा, चुनावी दिशानिर्देश का सख्ती से पालन कराने और शांतिपूर्ण मतदान का माहौल बनाए रखने के लिए 537 फ्लाइंग स्क्वाड टीमें और 155 स्टैटिक सर्विलांस टीमें पूरे राज्य में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

मद्यनिषेध एवं आबकारी विभाग ने चुनाव वाले मंडलों में शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है। विभाग ने निर्देश दिया है कि गिनती पूरी होने तक सभी वाइन शॉप, बार और शराब परोसने वाले रेस्त्रां बंद रहने चाहिए।

पिछले महीने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पंचायत चुनाव तीन फेज में 11, 14 और 17 दिसंबर को होंगे, जिसमें 12,728 सरपंच पद और 1,12,242 वार्ड होंगे।

इन चुनावों में ग्रामीण इलाकों में कुल 1.66 करोड़ मतदाता हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it