आमिर ने टिवंकल की चुनौती को स्वीकारा
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने टिवंकल खन्ना के पैडमैन चुनौती को स्वीकार कर लिया है

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने टिवंकल खन्ना के पैडमैन चुनौती को स्वीकार कर लिया है। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म पैड़मैन रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का इन दिनों जमकर प्रमोशन चल रहा है।
फिल्म निर्माता ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर पैड के साथ एक पिक्चर शेयर करते हुए आमिर खान, शबाना आज़मी और हर्ष गोयनका को चैलेंज दिया।
आमिर ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया है। आमिर ने भी हाथ में पैड पकड़कर एक पिक्चर शेयर की है। आमिर ने ट्वीट किया,“धन्यवाद ट्विंकल खन्ना।
हां, मेरे हाथ में पैड है और इसमें शर्मिदगी की कोई बात नहीं, यह प्राकृतिकहै! पीरियड। ‘पैड मैन’ चैलेंज। ” आमिर ने शाहरुख खान, सलमान खान और महानायक अमिताभ बच्चन को भी यह चुनौती दी कि वह भी सैनिटरी नेपकिन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर इस चेलैंज को पूरा करें।
आर.बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


