Top
Begin typing your search above and press return to search.

लग्जरी कारों में पहुंचे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, विपक्ष ने दिखाया आईना

दिल्ली का अलीपुर क्षेत्र आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की चमचमाती लग्जरी कारों की चकाचौंध से सराबोर हो गया

लग्जरी कारों में पहुंचे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, विपक्ष ने दिखाया आईना
X

नई दिल्ली। दिल्ली का अलीपुर क्षेत्र आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की चमचमाती लग्जरी कारों की चकाचौंध से सराबोर हो गया। मौका था पार्टी की नेशनल काउंसिल की बैठक जहां एक ओर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को केन्द्र द्वारा अपने पास रखने का दुखड़ा रो रहे थे, उसी समय बाहर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एक के बाद एक इन लम्बी चौड़ी गाड़िय़ों से उतर कर अन्दर आ रहे थे। इससे इतना तो पता चल ही गया कि मात्र तीन-चार वर्ष के थोड़े से समय में ही आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने आर्थिक रूप से भारी प्रगति कर ली है।

यह आरोप लगाते हुए दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आज अलीपुर के फार्म हाउस में आप की बैठक पर चुटकी ली कि जिस पार्टी का मुखिया पुरानी वैगन आर कार में चलना शान समझता हो उस पार्टी के पदाधिकारियों का इतनी लम्बी चौड़ी गाडिय़ों में आना सब कुछ बयां कर गया। शायद ही कोई ऐसी लग्जरी गाड़ी बची हो जो वहां न आई हो।

उन्होंने कहा कि पार्टी में भ्रष्टाचार, अंतर्कलह जड़ें फैला चुका और अब दिल्ली का विकास इससे प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बयान आप को झूठा श्रेय देना, रटे रटाए डायलॉग बोलने वाला था। वे पार्टी के अन्र्तकलह को बड़ी चालाकी से छिपा गए। परन्तु बैठक के बाद जो हंगामा हुआ वह अन्दरूनी फूट की कहानी बयां कर गया।

उन्होंने कहा कि मोहल्ला सभाएं, 500 में एक भी नया स्कूल, 29623 अध्यापकों की नियमित भर्ती नहीं हैं और एक लाख बच्चे 9वीं कक्षा में फेल हो गए। जबकि 20 नये डिग्री कॉलेज में से एक की भी नींव नहीं। तीन नये आईटीआई, पांच नये पोलिटेकनिक खोलने की शुरूआत तक नहीं, नई बसें, नये बस शेल्टर, बस अड्डे नहीं, महिलाओं की सुरक्षा निश्चित नहीं, 1000 में से 108 आम आदमी क्लीनिक डिस्पेंसरियों की कीमत पर खोले गये, अस्पतालों में 30 हजार अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था के वादे के बावजूद भी एक भी अतिरिक्तबिस्तर नहीं बढ़ा, आम आदमी कैंटीन का पता नहीं, वाई फाई, दो लाख शौचालय, सरकार में 50 हजार रिक्त पद भरने और हजारों अनुबंध अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का वादा हवा में खो गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it