मेट्रो किराया बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी करेगी आंदोलन
आप ने खुद को दिल्ली में मेट्रो किराया बढ़ोतरी के पूरी तरफ़ से ख़िलाफ़ बताते हुए कहा है कि यदि 10 अक्तूबर की प्रस्तावित किराया बढ़ोतरी नहीं रोका गया तो आम आदमी पार्टी इसे लेकर दिल्ली में आंदोलन करेगी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने खुद को दिल्ली में मेट्रो किराया बढ़ोतरी के पूरी तरफ़ से ख़िलाफ़ बताते हुए कहा है कि यदि 10 अक्तूबर की प्रस्तावित किराया बढ़ोतरी नहीं रोका गया तो आम आदमी पार्टी इसे लेकर दिल्ली में आंदोलन करेगी और इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएगी। पार्टी कार्यालय में प्रदेश सयोंजक गोपाल राय ने कहा कि 'जिस तरह से डीएमआरसी द्वारा 6 महीने के अंदर ही लगातार दूसरी बार मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की जा रही है वो नाकाबिले बर्दाश्त है, आम आदमी पार्टी इस किराया बढ़ोतरी का विरोध करती है और अगर इस बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापस नहीं लिया गया तो पार्टी इसे लेकर राजधानी दिल्ली में आंदोलन करेगी और इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएगी।'
उन्होंने बताया कि जब पिछले साल मेट्रो किराया बढ़ोतरी के विषय पर फ़ेयर फि़क्सेशन कमिटी का गठन करके दिल्ली सरकार का रिव्यू मांगा गया था तो भी सरकार ने अपना पक्ष किराया बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ ही रखा था और आज भी इसके ख़िलाफ़ है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली परिवहन मंत्री ने मेट्रो प्रमुख को मिलने बुलाया था और दिल्ली सरकार ने अब भी इस बढ़ोतरी को रोकने के निर्देश दिए हैं। हमारी समझ में ये नहीं आता कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि मेट्रो को अचानक 6 महीने में दोबारा किराया बढ़ाने की ज़रुरत पड़ रही है? आपको बता दें कि पिछले साल जून के महीने में मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 27 लाख थी जो इस साल जून के महीने में घटकर 25 लाख हो गई है। अगर यात्री ही घटेंगे तो फिर ना तो मेट्रो की कमाई होगी और ना ही किराया बढ़ोतरी सार्थक साबित होगी।'
श्री राय ने कहा किमेट्रो के किराए में बढ़ोतरी होगी तो लोग मेट्रो को छोड़कर कार या दूसरे परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करने लगेंगे जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। ऑड-इवन के वक्त परिवहन को सुचारु रुप से चलाने में मेट्रो ट्रेन ने ख़ास भूमिका निभाई थी लेकिन अगर मेट्रो का सफऱ महंगा होगा तो लोग फिर से अपनी कार और बाइक की तरफ़ लौटेंगे जिससे ना केवल सड़कों पर ट्रैफि़क की समस्या बढ़ेगी बल्कि प्रदूषण भी बढ़ेगा जो दिल्ली की जनता की सेहत के लिए भी ठीक नहीं होगा।
'मेट्रो की इस किराया बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार 2 अक्तूबर को मेट्रो चीफ़ से मिलने जाएगा जिसमें उनसे इस किराया बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से रोकने का अनुरोध किया जाएगा। अगर डीएमआरसी ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम जनता के बीच जाकर इस किराए बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ एक व्यापक आंदोलन करेंगे। हालांकि स्वराज इंडिया ने दिल्ली सरकार को पूरे मसले पर घेरते हुए कहा कि पहले किराया वृद्धि लागू होने दी और अब सरकार नाटक कर रही है।


