आम आदमी पार्टी करे श्री कोविंद की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन
विजेन्द्र गुप्ता ने आज बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुने जाने के बाद AAP के संयोजक व केजरीवाल से कहा कि वे आगे आएं और कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन करें

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने आज बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि वे आगे आएं और कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन करें।
उन्होंने उम्मीद जताई कि दलितों और समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों के लिए हमेशा आवाज बुलन्द करने वाले श्री कोविंद के राष्ट्रपति भवन में पहुंचने पर समाज के पिछड़े वर्ग को सम्मान मिलेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि श्री कोविंद का चुनाव भारत के दलितों और पीड़ितों का सम्मान है। उनकी कानून और संविधान की व्यापक जानकारी और समझ से राष्ट्र को मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा।
विपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल का आहृान किया कि वे आगे आएं और श्री कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन करें। यदि वे ऐसा करते हैं तो यह आम आदमी पार्टी का दलित समर्थन होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केजरीवाल जिस आम आदमी की बात करते हैं, श्री कोविंद उसके प्रतीक हैं। आम आदमी पार्टी को उन्हें समर्थन देने में कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए।


