आम आदमी पार्टी ने शुरू किया "मोहल्ला बस प्रोजेक्ट", अब दिल्ली में दौड़ेंगी मोहल्ला बसें
दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के दिल्ली सरकार के "मोहल्ला बस प्रोजेक्ट" के अंतर्गत बुराड़ी में सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया गया

दिल्ली: दिल्ली सरकार एक बार फिर आम जनता को सुविधाएं मुहैया कराते हुए एक प्रोजेक्ट लेकर आयी है जिसमे ये प्रोजेक्ट आमजन के सफर को बेहतर बनाने में लाभदायक होगी। दिल्ली में अब मोहल्ला बसें चलने से आम आदमी को सफर में जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब नहीं करना पड़ेगा।
दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के दिल्ली सरकार के "मोहल्ला बस प्रोजेक्ट" के अंतर्गत बुराड़ी में सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया गया।
इससे बुराड़ी क्षेत्र के लोगों का आवागमन अत्यंत सुलभ हो जायेगा क्योंकि इस रूट पर कोई अन्य सुविधा उपलब्ध नही थी।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विज़न के तहत मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली के परिवहन और पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली के व्यस्ततम इलाक़ों में चलने के लिए ‘मोहल्ला बसों’ की ट्रायल बसों को हरी झंडी दिखाई।
दिल्ली के लोगों के लिए अंतिम मील तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना हमेशा से ही सीएमअरविंद केजरीवाल का सपना रहा है।
15 जुलाई को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 2 मार्गों पर मोहल्ला बसों के ट्रायल रन का उद्घाटन किया, जिससे उनका सपना पूरा हो गया।


