Begin typing your search above and press return to search.
आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, आशीष खेतान ने की राजनीति से अलग होने की घोषणा
आम आदमी पार्टी (आप) को आज एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है जब पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल आशीष खेतान ने सक्रिय राजनीति से अलग होने की घोषणा की

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) को आज एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है जब पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल आशीष खेतान ने सक्रिय राजनीति से अलग होने की घोषणा की।
कुछ दिन पहले पत्रकारिता से राजनीति में आये आप नेता आशुतोष ने भी पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।
खेतान भी पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में उतरे थे। उन्होंने कहा कि कानूनी पेशे पर पूरा ध्यान देने के लिए वह सक्रिय राजनीति से अलग हो गए हैं।

खेतान ने कहा '' में अब सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हूं। ” उन्होंने गत अप्रैल में दिल्ली डायलॉग कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
I had resigned from DDC in April, to join the legal profession. That is all. Not interested in rumours
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) August 22, 2018
Next Story


