राफेल सौदे की एसआईटी जांच के लिए आम आदमी पार्टी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भारत द्वारा फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद मामले की जांच, विशेष जांच टीम (एसआईटी) से कराने की मांग करते हुए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भारत द्वारा फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद मामले की जांच, विशेष जांच टीम (एसआईटी) से कराने की मांग करते हुए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
रॉफेल रक्षा सौदे में हुए महाघोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित SIT के माध्यम से की जाए,36 हज़ार करोड़ के इस महाघोटाले में मोदी सरकार का चेहरा काला है।#चेहरे_पर_जो_लाली_है_राफ़ेल_की_दलाली_है pic.twitter.com/ysqnMXQ4YH
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 8, 2018
संजय ने हिंदी में ट्वीट किया, "राफेल रक्षा सौदे में हुए लगभग 36 हजार करोड़ के महाघोटाले के खिलाफ आज सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया। सरकार ने 540 करोड़ का राफेल 1670 करोड़ में क्यों खरीदा? 78 साल पुरानी एचएएल को दरकिनार कर 12 दिन पुरानी अंबानी को ठेका क्यों दिया? संसद में मंत्री ने झूठ क्यों बोला?"
पिछले महीने संजय ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को इस सौदे में कथित अनियमितताओं पर कानूनी नोटिस भेजा था और खरीद मूल्य सहित, सौदे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं मिलने पर अदालत जाने की धमकी दी थी।


