आम आदमी पार्टी के ओखला कार्यालय के बाहर गोलीबारी
आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला कार्यालय के बाहर मंगलवार देर रात को अंधाधुंध गोलीबारी हुई
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला कार्यालय के बाहर मंगलवार देर रात को अंधाधुंध गोलीबारी हुई। पुलिस के अनुसार पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान का आरोप है कि उन्हें निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी।
खान ने कहा कि 'कांग्रेस समर्थकों ने जानबूझकर गोलीबारी की।' पुलिस ने कहा कि आप कार्यालय के बाहर मंगलवार आधी रात के बाद तीन राउंड गोलियां चलीं। गोलीबारी से थोड़ी देर पहले ही पार्टी कार्यालय के बाहर आप और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हुई थी।
पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा कि रात 12.10 बजे फोन के जरिए सूचना मिली कि बाटला हाउस चौक पर दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है। डीसीपी ने कहा, "उसके बाद रात 12.57 बजे आप विधायक अमानतउल्लाहखान की कॉल मिली, जिसमें उन्होंने गोलीबारी के बारे में बताया।"
उपायुक्त ने कहा कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दोनों पार्टियों ने इसके लिए एक दूसरे को दोषी ठहराया है। उपायुक्त ने कहा, "दोनों पार्टियों को लिखित शिकायत देने को कहा गया है, लेकिन उनसे कोई शिकायत नहीं मिली है। उनकी शिकायत मिलने पर ही इस पर कोई कार्रवाई की जाएगी।"


