आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं को जोड़ा
लोकसभा चुनाव की मद्देनज़र यूथ विंग की सहभागिता व बूथ स्तर पर कम से कम 10 युवाओं को जोड़ने पर चर्चा हुई

ग्रेटर नोएडा। आम आदमी पार्टी यूथ विंग की बैठक रामपुर जागीर ग्रेटर नोएडा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूथ विंग जिला अध्यक्ष राहुल सेठ के नेतृत्व में हुई। बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव की मद्देनज़र यूथ विंग की सहभागिता व बूथ स्तर पर कम से कम 10 युवाओं को जोड़ने पर चर्चा हुई। इस मौके पर आज 7 युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यूथ विंग जिला अध्यक्ष राहुल सेठ ने कहा लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है। पार्टी के सभी युवाओं को दिल्ली सरकार के कामकाज जैसे कि शिक्षा, स्वस्थ्य, बिजली, पानी में दिल्ली सरकार ने जो काम किया है, उसको जनता के बीच में ले जाना है और युवाओं को बताना है कि जाति व धर्म की राजनीति नहीं अब विकास को चुनना होगा जो विकास पार्टी ने दिल्ली में किया है। जिला उपाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को रोज़गार देने में विफल रही है। अब सरकार को बदलना होगा। इस मौके पर वीर बहादुर सिंह, पंकज पुरी, सतीश कुमार, रतिभान, इमरान, एसके. चौधरी व नीरज ने पार्टी की सदस्यता ली एवं वीर बहादुर सिंह को जिला सोशल मीडिया यूथ विंग का प्रभार दिया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला प्रवक्ता एके. सिंह, दादरी विधानसभा अध्यक्ष आफताब आलम, दादरी विधानसभा सचिव महरूफ़ अली एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


