युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया यातायात बाधित
सुबह झाझर-जेवर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए

रबूपुरा। सुबह झाझर-जेवर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है तथा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर घंटों बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम जेवर व सीओ ने लोगों से वार्ता कर आर्थिक सहायता देने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। करीब 3 घंटे लगे जाम के कारण मार्ग पर किमी तक जाम लग गया। उधर अचानक हुई घटना के कारण गांव में गमगीन माहौल है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव चकबीरमपुर निवासी कपिल पुत्र सुरेन्द्र सुबह 8 बजे अपने भाई गौरव के साथ किसी काम से जा रहा था। झाझर जेवर मार्ग पर पहुंच कर अचानक रूक गया। इसी बीच उसके दो भाई आकाश व शिवा भी वहां से गुजरते हुए स्कूल जा रहे थे। बताया जाता कि इसी दौरान झाझर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार महेन्द्र पिकअप ने उनमें टक्कर मार दी। घटना में गौरव की मौके पर ही मौत हो गई तथा आकाश व शिवा घायल हो गए।
सूचना पाकर मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद करीब 3 घंटे बाद एसडीएम जेवर राजपाल सिंह व सीओ जगतराम जोशी ने पीड़ित परिजनों से वार्ता की और प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने व परिवार के एक व्यक्ति को अस्थाई नौकरी का आश्वासन देते हुए जाम खुलवा कर यातायात सुचारू कराया।
वहीं दनकौर कोतवाली क्षेत्र में टै्रक्टर ने यमुना एक्सप्रेस वे किनारें सलारपुर अंड़र पास के समीप तांगे में टक्कर मार दी। जिससे तांगे में सब्जी बेचकर आ रहे ऊंची दनकौर निवासी राशिद की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका घोड़ा जख्मी हो गया।


