Top
Begin typing your search above and press return to search.

झारखंड के चतरा में प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, आठ गिरफ्तार

चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के सलैया गांव में प्रेमिका से मिलने गए कुंदन कुमार को लड़की के घरवालों और गांव के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

झारखंड के चतरा में प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, आठ गिरफ्तार
X

रांची। चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के सलैया गांव में प्रेमिका से मिलने गए कुंदन कुमार को लड़की के घरवालों और गांव के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला।

प्रेमिका से मुलाकात में उसकी मदद कर रही गोली देवी नामक महिला को भी लोगों ने बुरी तरह पीटा। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं।

बताया गया कि कुंदन कुमार का गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 20 अगस्त की शाम वह गांव की एक महिला गोली देवी की मदद से उससे मिलने की कोशिश कर रहा था तभी लड़की के घरवालों और गांव के कई लोगों ने दोनों को पकड़ा और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।

दोनों को इलाज के लिए हंटरगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां कुंदन ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से जख्मी महिला गोली देवी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई। जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद गांव के श्रवण कुमार, रंजीत भुईयां, कांग्रेस भुईयां, रंजू देवी, सविता देवी, शोभा देवी, सोमरी देवी और कमलेश भुईयां को गिरफ्तार किया गया है।

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई। एसआईटी में उनके अलावा हंटरगंज पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय व थाना प्रभारी सनोज चौधरी शामिल थे।

जांच-पड़ताल के दौरान एसआइटी ने पिटाई के लिए इस्तेमाल किए गए तीन डंडे, दो मोटरसाइकिल, एक गमछा और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it