Begin typing your search above and press return to search.
शादी के लिए सड़क पर पोस्टर लेकर खड़ा हुआ युवक, रखी ये अनोखी मांग
एक युवक को शादी करने के लिए लड़की की तलाश है। लिहाजा, वह पोस्टर लेकर सड़क पर खड़ा हो गया, जिसमें उसने अपनी होने वाली भावी पत्नी के लिए सिर्फ एक ही योग्यता की मांग की वह है सरकारी नोकरी और...

गजेन्द्र इंगले
छिंदवाड़ा: आपने अखबारों, मैट्रिमोनियल साइट पर मनचाहे जीवन साथी के लिए तरह तरह के विज्ञापन देखे होंगे, जिसमें आमतौर पर लोग अपनी जानकारी के साथ-साथ अपने होने वाले जीवनसाथी में क्या खूबी वे चाहते हैं इसकी बात करते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि सड़क पर पोस्टर लेकर उसपर अपनी जरूरत लिखकर कोई जीवनसाथी खोजे। ऐसा गजब हुआ है अजब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में। जहां एक युवक न केवल जीवनसाथी की तलाश में सड़क पर पोस्टर लेकर खड़ा हो गया बल्कि उल्टा लड़की को दहेज देने तक कि बात लिख दी।
एक युवक को शादी करने के लिए लड़की की तलाश है। लिहाजा, वह पोस्टर लेकर सड़क पर खड़ा हो गया, जिसमें उसने अपनी होने वाली भावी पत्नी के लिए सिर्फ एक ही योग्यता की मांग की वह है सरकारी नोकरी।
अमूमन लड़की पक्ष लड़के के सरकारी नोकरी की मांग करता है लेकिन यहाँ भी उल्टी गंगा बहती नजर आई। इस पोस्टर में एक और बात बहुत रोचक लिखी थी। लड़का शादी करने के बदले में लड़की को उल्टा दहेज देने के लिए भी तैयार था। इस युवक का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, इस युवक की चर्चा छिंदवाड़ा से निकल अब पूरे प्रदेश में हो रही है।
Next Story


