Top
Begin typing your search above and press return to search.

एमपी में संविलियन होने से अंचल के शिक्षाकर्मियों में खुशी की लहर

मध्य प्रदेश प्रदेश में संविलियन होने पर अभनपुर ब्लॉक सहित राजिम क्षेत्र के शिक्षाकर्मियों ने पटाखे फोड़ और एकदूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी

एमपी में संविलियन होने से अंचल के शिक्षाकर्मियों में खुशी की लहर
X

नवापारा-राजिम। मध्य प्रदेश प्रदेश में संविलियन होने पर अभनपुर ब्लॉक सहित राजिम क्षेत्र के शिक्षाकर्मियों ने पटाखे फोड़ और एकदूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। छ.ग. पंचायत नगरीय निकाय जिलाध्यक्ष सोनकला ने बताया कि 22 वर्षों तक संघर्ष करते आ रहे मप्र के अध्यापकों की यह सबसे बड़ी जीत है। और हमें आशा है कि हमारी प्रदेश सरकार भी अतिशीघ्र मांगों का पूर्ण करेगी।

वहीं प्रदेश शिक्षक संवर्ग मोर्चा के प्रांत प्रवक्ता सुभाश शर्मा, जिला संचालक संजय महाड़िक व सागर शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार भी व्याप्त विसंगतियों को दूर कर प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों का मूल शिक्षा विभाग में संविलियन करे। जिला सचिव अतुल शर्मा ने कहा कि मप्र सरकार से ही परंपरा की शुरूआत हुई थी और वहीं से ही इसके खात्मे की भी शुरूआत हुई।

इस अवसर पर प्रांतीय आईटीसेल प्रभारी पुरन लाल साहू , डॉ. सीएलसाहू, अषोक साहू, ब्लाक सचिव शिवकुमार साहू, जिला महासचिव विनोद साहनी, राकेश सोनबर्शा, विमल वर्मा, उदय राम साहू, पूर्णेन्द्र सहित शिक्षाकर्मी बड़ी संख्या में इस आयोजन में उपस्थित थे।

राजिम/फिंगेश्वर- ग्राम बोरसी चौक में मध्यप्रदेश के शिक्षाकर्मियों को शिक्षक पद पर संविलियन होने और सातवां वेतनमान का ऐलान होते ही फिंगेश्वर ब्लाक के शिक्षक पंचायत संघ ने खुशियां मनाई। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

वहीं एक दूसरे को गुलाल लगाकर, फटाके फोड़कर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दी। शिक्षक पद में संविलियन किए जाने पर प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देशानुसार फिंगेश्वर विकासखंड के शिक्षाकर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है। ब्लाक अध्यक्ष हुलास साहू ने मध्यप्रदेश सरकार ने वहां के शिक्षाकर्मियों की पीड़ा समझते हुए उनका शिक्षक पद पर संविलियन कर चिंतनशील मुख्यमंत्री का परिचय दिया है।

उन्होंने शिक्षक एवं शिक्षा के महत्व को अच्छी तरह से पहचान कर मध्यप्रदेश के शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर उन्हें बहुत बड़ा तोहफा दिया है। उनको शिक्षाकर्मी संघ की ओर से धन्यवाद है। उन्होंने मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह से आग्रह किया है कि शिक्षाकर्मियों की पीड़़ा को समझते हुए छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों का भी अतिशीघ्र संविलियन कर उदारता का परिचय दें।

इस अवसर पर ब्लाक सचिव टीकेन्द्र यदु, ब्लाक उपाध्यक्ष किरण साहू, तीजू रात्रे, जागेश्वर गायकवाड़, चुम्मन सिन्हा, प्रहलाद मेश्राम, डीहू रावत, जागेश्वर कंवर, विसेलाल कुंजाम, विकास झा, मुकेश निर्मलकर,डागेश्वर ध्रुव, कृपाराम बघेल, मन्नू ध्रुव सहित ब्लाक ईकाई फिंगेश्वर के शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it