Begin typing your search above and press return to search.
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, चार घायल
बिहार में नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गये।

बिहार। बिहार में नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप भूमि के एक हिस्से को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्ष आज सुबह एक बार फिर उलझ गये और विवाद ने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे से प्रहार किया जिससे चार लोग घायल हो गये।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Story


