Begin typing your search above and press return to search.
मालगाड़ी की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मृत्यु हो गयी है।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मृत्यु हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मारकेल का रहने वाला रघुनाथ (55) कल देर रात्रि शौच के लिए घर से निकला था। वह खेत की तरफ जाने के लिए पटरी पार कर रहा था। तभी एक मालगाड़ी की चपेट में आया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। घटना के समय रघुनाथ शराब का सेवन किए हुआ था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जांच में जुट गयी।
Next Story


