ससुराल से परेशान युवक ने आत्महत्या की
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना क्षेत्र में एक युवक ने कल रात फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली

श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना क्षेत्र में एक युवक ने कल रात फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
हाथियांवाली गांव के कान्हाराम कुम्हार ने अपने पुत्र ओम प्रकाश (23) को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में उसकी पत्नी, सास-ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पुत्र ओमप्रकाश की पत्नी सुमन ओमप्रकाश के साथ दुर्व्यवहार करती थी। पिछले सप्ताह ओमप्रकाश सुमन को लेने ससुराल सिवानी गया, वहां ससुराल वालों ने उसके साथ काफी बुरा बर्ताव किया। कान्हाराम ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने ओमप्रकाश के साथ मारपीट की, मोटरसाइकिल और रुपए छीन लिए। सुमन ने उसके साथ जाने से इन्कार कर दिया।
उसने बताया कि इससे ओमप्रकाश अवसाद में आ गया और सुबह उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दी। पुलिस ने सुमन, उसके पिता जगदीश, उसके भाइयों दिनेश एवं कृष्णलाल और मां पर ओम प्रकाश को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।


