मप्र और राजस्थान में जीत हासिल करना बीजेपी के लिये कठिन चुनौती: आजम खान
त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा की जीत से सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान ने आज कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल करना भाजपा के लिये कठिन चुनौती साबित होगा।

रामपुर। त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से बेपरवाह समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान ने आज कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल करना भाजपा के लिये कठिन चुनौती साबित होगा।
खान ने यहां कहा कि त्रिपुरा में भाजपा की जीत हुयी है, यह एक सच्चाई है मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की असल परीक्षा मध्यप्रदेश और राजस्थान में होगी। भाजपा सरकार की गलत नीतियों और झूठे वादो की पोल वहां की जनता खोलेगी।
पूर्वोत्तर राज्यों में जीत के बाद कल भाजपा मुख्यालय पर आयोजित समारोह को संबोधित करने के दौरान अजान के वक्त हुये श्री मोदी के भाषण रोकने पर तंज कसते हुये सपा नेता ने कहा कि यह तुष्टिकरण नहीं बल्कि अल्लाह का खौफ है क्योंकि उन्होंने जो भी बातें यहां की हैं, उनमें बहुत सी बातें ऐसी हैं जो किसी भी इस्लामिक स्टेट में हो सकती थीं।
गौरतलब है कि शनिवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री मोदी जीत के जश्न के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और जैसे ही भाषण देने के लिए मंच पर आए तभी पास की मस्जिद से अज़ान शुरू हो गई।इस पर मोदी ने कहा था कि अज़ान का वक्त है, दो मिनट रुकें।इसके बाद वे दो मिनट तक शांत खड़े रहे।


