Top
Begin typing your search above and press return to search.

उपनिरीक्षक एवं समकक्ष पदों पर चयनित कुल 687 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र

गौतम बुद्ध विवि में आयोजित कार्यक्रम में गाजियाबाद,बलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर के चयनित हुए शामिल

उपनिरीक्षक एवं समकक्ष पदों पर चयनित कुल 687 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र
X

ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

इसी क्रम में गोतमबुद्ध नगर में मुख्य अतिथि लक्ष्मी सिंह पुलिस, कमिश्नर ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से चयनित कुल 125 अभ्यर्थी, कमिश्नरेट गाजियाबाद से चयनित 263 , जनपद बुलंदशहर से चयनित 299 अभ्यर्थियों, कुल 687 अभ्यर्थियों को उपनिरीक्षक ना.पु. एवं समकक्ष पदों पर चयनित होने पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गये।

Police Sub.jpg

नियुक्ति पत्र वितरित करने के उपरांत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा समस्त उपयुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई, साथ ही सभी अभ्यर्थियों को ईमानदारी के साथ कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन करने, निस्वार्थ भाव से जन सेवा करने, विभाग का मान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

उनके द्वारा युवाओं को भी संदेश देते हुए कड़ी मेहनत करने, नियम बनाकर पढ़ाई करने व मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु बताया गया जिससे वह अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन कर सके और समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सके।

Sub Inspector.jpg

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से कुल 103 पुरुष अभ्यर्थी, 16 महिला अभ्यर्थी, प्लाटून कमांडर पीएसी के पद पर 06 अभ्यर्थी (कुल 125 अभ्यर्थी) चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन में उपयुक्त पाए गए है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से 05 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान संस्थान, लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it