तेज रफ्तार होंडा सिटी कार हादसे में वृद्ध की मौत समेत 33 भेड़ मरी
होंडा सिटी कार ने भेड़ों के झुंड को रौंदा हादसे में 19 भेड़ों की दर्दनाक मौत, टक्कर लगने से दो चरवाहे भी घायल

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलन्दशहर। सोमवार शाम अनियंत्रित कार पलटने से चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि हादसे में 33 भेड़ों की मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली के गांव सलैमपुर जाट निवासी चमन पुत्र प्रहलाद ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि सोमवार शाम उसका पुत्र बलराज व शिकारपुर क्षेत्र के गांव बिटौड़ा सलैमपुर निवासी रिस्तेदार कमलसिंह (65 वर्ष) पुत्र सोरन सिंह भेड़ों को चराकर ला रहे थे।
जैसे ही सिकंदराबाद रोड़ पर नंगला गोविंदपुर और सलैमपुर जाट गांव के बीच पहुंचे। तभी सिकंदराबाद की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आकर 33 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि सात घायल हो गई। हादसे में कमल सिंह व बलराज भी घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु बुलंदशहर भेजा गया।टक्कर मारकर कार सड़क किनारे बनी खाई में पलट गई देर रात कमलसिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


