पैसे कमाने के फेर में सुरक्षा गार्ड बना तस्कर, पहुंचा जेल
उत्तराखंड के हल्द्वानी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाला एक युवा पैसे कमाने के फेर में ऐसा पड़ा कि सलाखों के पीछे पहुंच गया। पुलिस ने उसे चरस की तस्करी में पकड़ कर जेल भेज दिया है

नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाला एक युवा पैसे कमाने के फेर में ऐसा पड़ा कि सलाखों के पीछे पहुंच गया। पुलिस ने उसे चरस की तस्करी में पकड़ कर जेल भेज दिया है।
नैनीताल पुलिस के अनुसार, धारी तहसील के पोखरी गांव का रहने वाला प्रकाश पोखरिया हल्द्वानी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। वह हल्द्वानी में बरेली रोड पर तीनपानी में रहता है। आरोपी अधिक पैसे कमाने के चक्कर में चरस की तस्करी करने लगा।
नैनीताल पुलिस व एसओजी टीम ने उसे गुरूवार को मुक्तेश्वर के पहाड़पानी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 1.253 किग्रा चरस भी बरामद हुई। आरोपी ने कड़ी पूछताछ में बताया कि वह बरामद चरस को ढोली गांव से रिश्ते के मामा प्रकाश सनवाल से लेकर आया है।
साथ ही हल्द्वानी बेचने के लिये ले जा रहा था। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।


