बिहार में 32 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सिकटा स्टेशन से सशक्त सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने 32 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया

रक्सौल। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सिकटा स्टेशन से सशक्त सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने 32 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी 47 वीं बटालियन के द्वितीय सेनानायक प्रियव्रत शर्मा ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर मादर्थ पदार्थ की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी आधार पर बल के के जवानो ने सिकटा स्टेशन के निकट से एक तस्कर को एक सौ 60 ग्राम मॉर्फीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद मॉर्फीन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 32 लाख रुपये आँकी गयी है।
शर्मा ने बताया कि यह बरामदगी उस समय की गई जब तस्कर मॉर्फिन को रक्सौल से बेतिया ले जाने के प्रयास में था। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल अनुमंडल के पलनवा थाना क्षेत्र के सौनाहा गाँव निवासी नितेन्द्र कुमार यादव के रूप में की गयी है। बरामद मॉर्फीन को नारकोटिक्स विभाग पटना को सुपुर्द कर दिया गया है।


