चांद की एक प्रतिकृति ब्रिटिश काउंसिल की इमारत में लगाई गई
अगर अाप चांद की खूबसूरती का दीदार कर इसके साथ अपनी सेल्फी लेना चाहते हैं

नयी दिल्ली। अगर अाप चांद की खूबसूरती का दीदार कर इसके साथ अपनी सेल्फी लेना चाहते हैं तो इस माैके का जमकर फायदा उठाएं क्योंकि चांद की एक प्रतिकृति राजधानी दिल्ली स्थित ब्रिटिश काउंसिल की इमारत में लगायी गयी , जो एक मार्च तक रहेगी।
चांद की 23 फीट चाैड़ी इस प्रतिकृति को “म्यूजियम आफॅ द मून” का नाम दिया गया है और ब्रिटिश कलाकार लूके जेराम ने बनाया है और एक मार्च तक ब्रिटिश काउंसिल की इमारत में इसे रखा गया है। यह प्रतिकृति नासा के लूनर रिकोनोइसांस आर्बिटर कैमरे से भेजी गई तस्वीर के आधार पर ब्रिटिश अंतरिक्ष एजेंसी के सहयोग से बनाई गई है।
अाज जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस प्रतिकृति को देश में विभिन्न स्थानाें पर ले जाया गया है अौर इसे अंतिम दौर के लिए राजधानी स्थित ब्रिटिश काउंसिल की इमारत में रखा गया है। इस प्रतिकृति को भारत ब्रिटेन के बीच सांस्कृतिक वर्ष के अंतिम चरण और भारत में ब्रिटिश काउंसिल के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर लाया गया है। यह प्रतिकृति चांद के वास्तविक आकार के पांच लाख गुना से कम है यानि इसका एक सेंटीमीटर चांद के वास्तविक आकार के पांच किलोमीटर को दर्शाता है।


