तेलंगाना में एक दिन कोरोना के रिकॉर्ड 1213 नये मामले दर्ज किये गये
तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के रिकॉर्ड 1213 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ राज्य में इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18570 हो गई।

हैदराबाद। तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के रिकॉर्ड 1213 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ राज्य में इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18570 हो गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार रात बताया कि राज्य में इस संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक पहली बार एक दिन में 12 सौ से अधिक मामले दर्ज किये हैं। साथ ही ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में भी पहली बार एक दिन में 998 मामले दर्ज किये गये। इसके बाद इस संक्रमण के सबसे अधिक मामले मेडचल (54) रंगा रेड्डी (48, खम्मम(18) तथा वरांगल-ग्रामीण (10) मामले दर्ज किये गये, जबकि अन्य जिलों में 23 मामले सामने आये। राज्य में इस महामारी के कारण 24 घंटे के दौरान आठ लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 275 हो गई।
तेलंगाना में इस समय कोरोना के 9226 सक्रिय मामले हैं, जबकि 9069 मरीज अभी तक ठीक हुए हैं।


