शराब के ठेके बंद कराने का प्रस्ताव पास कर भेजा कार्यालय
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गावों में ग्राम पंचायत की अनुमति के बगैर शराब के ठेके नहीं खुलवाने की योजना का ग्राम पंचायतों ने स्वागत किया है

होडल। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गावों में ग्राम पंचायत की अनुमति के बगैर शराब के ठेके नहीं खुलवाने की योजना का ग्राम पंचायतों ने स्वागत किया है।
जिसके तहत खंड के गांव डकौरा ग्राम पंचायत ने भी सरपंच पूजा देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया और गांव में खुले हुए शराब के ठेके को बंद कराने के लिए प्रस्ताव पास कर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को भेजा गया है। आयोजित बैठक में सरपंच पूजा देवी, मांगेराम, सुजेंद्र, निकेश बैनीवाल, निरंजन, रचना देवी, आशा, ओमवती, सविता, विनोद बैनीवाल, सुमनदेवी, बलराम, बिजेंद्र, दयाराम, ओमवती, ज्ञानचंद, नरेश व मनोज आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पंचायत सदस्यों का कहना था कि गांव में खुले शराब के ठेकों के कारण जहां युवा वर्ग में नशे की लत बढती जा रही है, वहीं ठेके के आसपास महिलाओं का निकलना दूभर रहता है। ठेकों के आसपास आए दिन उत्पात होने की घटनाएं होंती रहती हैं। सरकार की योजना के अनुसार गावों में खुले शराब के ठेकों को बंद कराने के लिए पंचायत सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पास कर 31 दिसम्बर तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय को भेजना होगा।
अब ग्राम पंचायत की अनुमति के बगैर गांवों में ठेका नहीं खोला जाएगा। सरपंच पूजा देवी ने कहा कि गांव के पंचायत सदस्यों द्वारा गांव में खुले शराब के ठेके को बंद कराने के लिए प्रस्ताव पास कर विभागीय कार्यालय को भेजा गया है। गांव में शराब की बिक्री से युवा वर्ग पर विपरीत असर पड रहा था।


