फिरोजाबाद में फरार पेशी पर लाया गया कैदी, 5 पुलिसकर्मी निलंबित : उप्र
फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र से उन्नाव पुलिस की अभिरक्षा में पेशी पर आए कैदी के फरार होने के मामले में उन्नाव पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर कर दिया है

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र से उन्नाव पुलिस की अभिरक्षा में पेशी पर आए कैदी के फरार होने के मामले में उन्नाव पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
चार जून को हत्या, डकैती व लूट के गंभीर अपराधों का विचाराधीन हाथरस जिले का सिकंदरा राऊ निवासी बंदी मानपाल उर्फ राहुल को बंदी राकेश पांडे के साथ उन्नाव जिला कारागार से वज्र वाहन से उप निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, सिपाही महेंद्र कुमार, आनंदकुमार, राहुल सैनी व रामनिवास की अभिरक्षा में तीस हजारी कार्ट नई दिल्ली में पेशी के लिए ले जाया गया था।
पेशी के बाद सोमवार देर रात वापसी के दौरान रास्ते में शिकोहाबाद क्षेत्र में भवानी ढाबा में खाना खाते समय मुल्जिम मानपाल उर्फ राहुल पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
इस मामले में आरआई उन्नाव की तहरीर पर शिकोहाबाद थाने में अभियोग दर्ज किया गया। अभिरक्षा से कैदी के भागने के मामले को गंभीरता से लेते हुए नेहा पांडेय ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।


