महाराष्ट्र: छात्राओं पर नोट बरसाने वाले पुलिसकर्मी को ड्यूटी से हटाया
नागपुर में स्कूली छात्राओं के समूह पर कथित रूप से नोट बरसाने वाले एक पुलिसकर्मी को बीट ड्यूटी से हटा दिया गया है

नागपुर। नागपुर में स्कूली छात्राओं के समूह पर कथित रूप से नोट बरसाने वाले एक पुलिसकर्मी को बीट ड्यूटी से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने आज बताया कि 26 जनवरी के मौके पर नंद गांव के जिला परिषद स्कूल की कक्षा छह की बच्चियां देशभक्ति के एक गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रही थीं। सभी छात्राएं 11 से 12 साल की आयुवर्ग के बीच की थीं।
वहां तैनात वरिष्ठ बीट कॉन्स्टेबल प्रमोद वाके मंच पर चढ़े और नोटों को हवा में घुमाते हुए छात्राओं पर बरसाने लगे जिससे वहां बैठे दर्शक भी हैरान हो गए।
कई लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड की गई घटना का वीडियो रविवार देर रात वायरल कर दिया जिसके बाद छात्राओं के माता-पिता ने कथित तौर पर छात्राओं का अपमान करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
इस घटना की पुष्टि करते हुए नंद गांव के थानाध्यक्ष संतोष वैरागडे ने कहा कि कॉन्स्टेबल प्रमोद ने इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दिया है।
उन्होंने खुद का बचाव करते हुए कहा कि वह भीड़ नियंत्रण के लिए वहां गए थे। इस बीच लड़कियों के प्रदर्शन से प्रभावित होकर कुछ लोगों ने नकदी एकत्र की और उनसे मंच पर जाने और अपनी ओर से छात्राओं को देने का अनुरोध किया।
संतोष वैरागडे ने आईएएनएस से कहा, "लेकिन मंच पर कदम रखने के बाद कांस्टेबल ने ऐसी हरकत की जो आपत्तिजनक पाई गई हालांकि उनके शारीरिक हावभाव में अश्लीलता नहीं थी।"
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक आक्रोश को देखते हुए प्रमोद वाके को उनकी बीट ड्यूटी से हटा दिया गया और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश ओला को एक रिपोर्ट सौंपी गई जो मामले में अंतिम निर्णय लेंगे।


