वी3एस मॉल के बाहर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
निर्माण विहार विहार इलाके में देर रात बदमाशों ने वी3एस मॉल के बाहर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम विशाल सूरी है
नई दिल्लई। देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी एक और तस्वीर सामने आई है निर्माण विहार इलाके में देर रात बदमाशों ने वी3एस मॉल के बाहर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम विशाल सूरी है।
बताया जा रहा है निर्वाण विहार इलाका देर रात करीब 2 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। विशाल अपने दो दोस्तों के साथ मॉल के पास खाना लेने गया था। घटना के दौरान विशाल के दो दोस्त खाना लेने दुकान में गए थे जबकि विशाल अपनी कार में साथियों का इंतज़ार कर रहा है। इसी बीच वहा एक दूसरी गाड़ी आकर रुकी और उसमें बैठे अज्ञात हमलावरों ने विशाल पर गोली चलाना शुरु कर दिया।
हमलावरों ने सूरी पर तीन 3 राउंड फायरिंग की और वे वहां से भाग खड़े हुए। गोलियों की अवाज सुनते ही सूरी के दोस्त कार की तरफ भागे तो उन्होंने देखा कि सूरी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस सूरी के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है।


