उत्तर प्रदेश में ललितपुर में एक व्यक्ति ने खेत में लगायी फांसी
ललितपुर के थाना जखौरा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर से थोड़ी एक खेत में दूर आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के थाना जखौरा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर से थोड़ी एक खेत में दूर आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि थानार्न्तगत बांसी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश यादव (48) ने महिपाल यादव के खेत में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर ओमप्रकाश के परिजनों ने पुलिस पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि पैसे के लिए पुलिस लगातार ओमप्रकाश का उत्पीड़न कर रही थी और इसी से परेशान होकर उसने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गौरतलब है कि बांसी गांव के मुहल्ला भजयापुरा निवासी देवेन्द्र यादव का सोनू कुशवाहा और मुलू कुशवाहा से विवाद हो गया था। जिसमें मुलू कुशवाहा की कुल्हाड़ी के प्रहार से देवेन्द्र यादव का सिर फट गया था जिसका उपचार जिला चिकित्सालय ललितपुर व झांसी में हुआ था। इस घटना से आक्रोशित यादव परिवार की पुलिस से झड़पें हो गयी थी। पुलिस ने देवेन्द्र यादव की तहरीर पर सुनील कुशवाहा एवं मुलू कुशवाहा के विरुद्ध धारा 323 , 504 , 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
सुनील कुशवाहा की तहरीर पर पुलिस ने देवेन्द्र यादव, रत्न यादव, ओमप्रकाश यादव, राघवेन्द्र यादव, इन्द्रप्राल यादव, अनिल यादव के विरुद्ध धारा 147, 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस आए दिन यादव परिवार पर दबिश दे रही थी, दीपू यादव ने चौकी इंचार्ज पर 20 हजार रुपये रिश्वत में मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस उत्पीड़न से ओमप्रकाश द्वारा आत्महत्या कर लेने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप लगाया पुलिस ने ओम प्रकाश के नाबालिग बेटे अनिल यादव को भी पकड़ने के लिए परेशान कर रही थी।
घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को जबरदस्त आक्रोश झेलना पड़ा और लोगों ने पुलिस को पेड़ से शव उतारने नहीं दिया। लोगों के जबरदस्त आक्रोश देखते हुए पुलिस मौके से लौट गयी।


