बहराइच में बाघ ने बनाया एक व्यक्ति को अपना शिकार
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में गुरवार देर शाम सुजौली क्षेत्र के सिरसियन पुरवा चहलवा गांव निवासी एक व्यक्ति को बाघ ने हमला कर उसे मार दिया

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में गुरवार देर शाम सुजौली क्षेत्र के सिरसियन पुरवा चहलवा गांव निवासी एक व्यक्ति को बाघ ने हमला कर उसे मार दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुजौली इलाके के सिरसियन पुरवा चहलवा गांव निवासी सूरज का 45 वर्षीय पुत्र छैलू आज देर शाम घरेलू उपयोगी समान लेने कैलाशपुरी बाजार गया था । उसी दौरान घर लौटते समय घोसियाना के निकट सड़क के किनारे पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने उसपर हमला कर दिया। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग लाठी डंडों के साथ वहां पहुंचकर बाघ की तरफ दौड़े तो वह छैलू को छोड़कर घने जंगल की ओर भाग गया । बाघ के हमले से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना के बाद वहां पहुंची वन विभाग कतर्नियाघाट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया । उन्होंने ग्रामीणों को जंगली जानवरों से सतर्क रहने को कहा है। मौके पर दलबल के साथ पंहुचे सुजौली के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र राय ने उसे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर आर्थिक सहायता दी जाएगी।


