Top
Begin typing your search above and press return to search.

बस पलटने से एक यात्री की मौत, 21 घायल

कुकुसदा से तखतपुर की ओर आ रही यात्री बस मोढ़े अकहा के पास अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक यात्री की मृत्यु हो गई

बस पलटने से एक यात्री की मौत, 21 घायल
X

टायर फटने से हुआ हादसा
तखतपुर। कुकुसदा से तखतपुर की ओर आ रही यात्री बस मोढ़े अकहा के पास अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक यात्री की मृत्यु हो गई। वहीं 21 लोग इस दूर्घटना में गायल हो गए वहीं पांच गंभीर रूप से घायलों को सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 304ए, 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयदीप ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक सीजी 10 जी 0150 जो कुकुसदा से तखतपुर के बीच चलती है आज यात्री बस कुकुसदा अमोरा से तखतपुर की ओर आ रही थी तभी बस सड़क खराब होने के कारण बस का अगला चक्का अचानक से पंचर हो गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर 15 फीट गहरें खेत में जाकर पलट गई और बस में सभी सवार चीख पुकार करने लगे जब तक बस पलटकर रूकती तब तक बस के खिड़कीयों के कांच टुट गए थे बस के सामने का कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया और संजीवनी 108 से तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

ये हुए घायल- आज सुबह लगभग 9 बजे हुई सड़क दुर्घटना में 21 ग्रामीण घायल हुए थे जिसमें धुनीराम पिता बनिया पटेल 55 वर्ष मौहाभाठा, मथुरा पति मंशाराम साहू उम्र 70 वर्ष निवासी भिलाई, बिंदा पिता झाडुराम उम्र 60 वर्ष निवासी अमोरा, झाडुराम पिता पिपरहा सतनामी उम्र 65 वर्ष निवासी अमोरा, सम्मति पति अतित यादव उम्र 55 वर्ष निवासी हथनी, शिवप्रसाद पिता पारसराम उम्र 42 वर्ष निवासी बिलासपुर, फुलकुंवर पिता सुंदर मेहर उम्र 65 वर्ष निवासी भिलाई, गायत्री पति उमेंदा साहू उम्र 50 वर्ष हड़मुरी, उबा बाई पिता राम सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी परसाकापा, कौशिल्या पति सोहन गोंड उम्र 50 वर्ष निवासी टोनहीचुवा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें 5 गंभीर रामेश्वरी डड़सेना पति दिनेश उम्र 50 वर्ष निवासी अमोरा, भूमिका बघेल पिता संजय 14 वर्ष परसाकापा, रंजीता खाण्डे पिता हरिशचंद्र उम्र 20 वर्ष बरदूली, फुलकुंवर 60 वर्ष निवासी अमोरा, हरिशचंद्र पिता बुद्धूराम 50 वर्ष निवासी अमोरा, भारत सचदेव पिता रमेश सचदेव उम्र 30 वर्ष निवासी तखतपुर,घायलों को सिम्स रिफर किया गया।

प्रार्थी शिवचरण नेताम पति चैतुराम नेताम उम्र 37 वर्ष निवासी टोनहीचुवा की रिपोर्ट पर आरोपी बस क्रमांक सीजी 10 जी 0150 के चालक के विरूद्ध भादवि की धरा 304ए, 279, 337 के तहत अपरध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया।

मृतक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था-आज सड़क दुर्घटना में जिस रामचरण नेताम पिता चैतुराम नेताम उम्र 53 वर्ष निवासी टोनहीचुवा की मृत्यु हुई है वह अपने परिवार सोहन नेताम, राजकुंवर, कौशिल्या नेताम, जामुनी एवं प्रीति नेताम के साथ रतनपुर के दर्रापारा सिल्ली में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। जहां आज बस पलटने से रामचरण नेताम की बस में ही दब जाने से मृत्यु हो गई जहां मातम मच गया और परिजनों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

पूर्व विधायक ने की मदद- दूर्घटना के समय जरहागांव पथरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर अपने प्लाट के पास ही थे और जैसे ही सड़क दूर्घटना की सूचना मिली तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और संजीवनी 108 को सूचना देकर वाहन को तत्काल मौके पर बुलाया और सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it