यात्री बस और टैंकर के बीच टक्कर, 26 लोग घायल
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक बस और सामने से आ रहे टैंकर में भिडंत में 26 यात्री घायल हो गए। भिंड-मुरैना मार्ग पर हुए इस हादसे का शिकार बस पोरसा से भिंड आ रही थी
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक बस और सामने से आ रहे टैंकर में भिडंत में 26 यात्री घायल हो गए। भिंड-मुरैना मार्ग पर हुए इस हादसे का शिकार बस पोरसा से भिंड आ रही थी।
बस में सवार यात्रियों का कहना है कि मेहगांव से बस को क्लीनर चला रहा था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेहगांव पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम पोरसा से एक निजी बस में सवारी लेकर चालक मोनू सिंह राजावत भिंड के लिए रवाना हुआ।
पोरसा से मेहगांव तक ड्राइवर मोनू बस चलाकर लाया, उसे बीच में उतरना था, ऐसे में मेहगांव से क्लीनर भोला सिंह ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। इस दौरान मोनू केबिन में ही बैठा रहा।
पुलिस के मुताबिक तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 92 पर गढ़ी गांव के पास सामने से आ रहे टैंकर और बस की टक्कर हो गई।
बस को टकराते देखकर भोला सिंह बस में से कूद गया। हादसे में टैंकर चालक मानवेंद्र सिंह समेत बस के 26 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग डेढ घंटे बाद जाम खुल सका।


