Top
Begin typing your search above and press return to search.

पदयात्रा एक परीक्षा सरकारके कार्यों की : अग्रवाल

प्रदेश के कृषि, जल संसाधन, धर्मस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नगर पंचायत के वार्ड-15 नवाडीह में जनसंपर्क किया

पदयात्रा एक परीक्षा सरकारके कार्यों की : अग्रवाल
X

राजिम। प्रदेश के कृषि, जल संसाधन, धर्मस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नगर पंचायत के वार्ड-15 नवाडीह में जनसंपर्क किया। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ष्वेता षर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू, विधायक की धर्मपत्नी सुअंजना उपाध्याय, पदयात्रा प्रभारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनकर, ष्याम अग्रवाल, महेष यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संजीव चंद्राकर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, सामाजिक नेता लाला साहू, रामूराम साहू, कमल सिन्हा, षेखर साहू, षरद पारकर, सोमनाथ पटेल, भुनेष्वर साहू, रेखा सोनकर, पुष्पा गोस्वामी, राजेष साहू, भोले साहू, भरत यादव, पूरन यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रंगमंच भवन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके विधायक संतोष उपाध्याय मेरे से झगड़ा कर सिंचाई के लिए भारी भरकम फंड लाए हैं। अभी चुनाव का समय नहीं आया है, लेकिन यह यात्रा एक परीक्षा है सरकार की, जो सालभर किए गए कामों का हिसाब देने जनता के पास जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि मंत्री हमारे वार्ड में आए हैं तो सभी समस्याओं का हल हो जाएगा।

राजिम को राजस्व अनुविभाग कार्यालय दिलाने के लिए मंत्री एवं विधायक का शॉल और श्रीफल भेंटकर किसानों ने अभिनंदन किया। पदयात्रा विधायक निवास से प्रारंभ होकर श्रीराम चौक होते हुए आमापारा, बस स्टेंड, गायत्री मंदिर, पटेल पारा, ठाकुर पारा, डोभापारा, थानापारा, साहूपारा, मदरसापारा से होते हुए गोवर्धन पारा, माहामाया पारा, सतनामी पारा, कंडरा पारा, सहीसपारा, से शंकर नगर, बैगापारा, पथर्रा एवं नवाडीही में घर घर जनसंपर्क के लिए पहॅुचे इस दौरान सभी लोगों ने जोरदार स्वागत किया। घर घर आरती उतारकर विधायक को श्रीफल भेंट किए।

शीतला मंदिर के लिए 5 लाख की घोषणा
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार की रात 8 बजे ग्राम खड़मा से सीधे राजिम पहुंचे और विधायक संतोष उपाध्याय के साथ नगर पंचायत के वार्ड-15 में जनसंपर्क पैदल घूम-घूमकर किए। लोगों से मिले तथा उनकी समस्याएं भी सुनी। इसके बाद रंगमंच में सभा को दोनों ने संबोधित किया। मंत्री ने माता शीतला मंदिर के लिए 5 लाख रुपए एवं माता महामाया मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it