मरीज के पेट में ड्रग्स पैकेट देख उड़ गए डॉक्टर के होश
अस्पताल में इलाज के लिए अफगानिस्तान के कंधार निवासी एक मरीज की गहन जांच करने पर डॉ. के होश फाख्ता हो गए। मरीज के पेट में वाइट पाउडर से भरे हुए तीन सिलेंडर नुमा पैकेट मिले है।
नोएडा। अस्पताल में इलाज के लिए अफगानिस्तान के कंधार निवासी एक मरीज की गहन जांच करने पर डॉ. के होश फाख्ता हो गए। मरीज के पेट में वाइट पाउडर से भरे हुए तीन सिलेंडर नुमा पैकेट मिले है।
एक पैकेट के लीक होने पर मरीज के पेट में असहनीय दर्द हो रहा है। मरीज का इलाज कर रहे डॉ. ने बताया कि यह पैकेट सामान्य नहीं बल्कि ड्रग्स के है। जिससे मरीज की तबियत बिगड़ती जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है।
फिलहाल मरीज को आईसीयू में रखा गया है। जहा उसकी स्थिति बेहद नाजुक है। जानकारी के मुताबिक अब्दुल अली (55) निवासी कंधार अफगानिस्तान के 28 फरवरी को पेट में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद उसके साथी उसे सेक्टर-11 स्थित मेट्रो अस्पताल के आपातकाल विभाग लेकर पहुंचे। वहां उसे दावाईयां दी गई। लेकिन आराम नहीं मिला।
जांच के दौरान अब्दुल ने बताया कि उसे तीन-चार दिन से पेट में तेज दर्द हो रहा है। मरीज का इलाज कर रहे डॉ. अतुल शर्मा व डॉ.जितेंद्र अग्रवाल की अगुवाई में मरीज की गहन जांच की गई। उसके एबडोमिन संबंधित सीटी स्कैन व कई अन्य तरह की जांच परख के बाद पता चला कि मरीज के पेट में कुछ पैकेट है। जिसमें चावल जैसा कुछ रिस रहा है। जिससे मरीज को तेज दर्द हो रहा है।
जांच के दौरान सिटी स्कैन में तीन सिलेंडर नुमा पैकेट दिखाई दिए। उनमे से एक पैकेट दबाव के कारण फट गया है। जिससे चालव जैसा कुछ रिस कर पेट के अन्य भागों में जा रहा है। मरीज को होश तक नहीं है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह पैकेट ड्रग्स के है। फिलहाल मरीज को सघन आईसीयू में रखा गया है। इस पूरे मामले पर पुलिस की नजर बनी हुई है। अधिकारियों की माने तो यह ड्रग्स तस्करी का हिस्सा भी हो सकता है।


