अघरिया समाज का ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
विगत दिनों रविवार को अखिल भारतीय अघरिया समाज द्वारा ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन का आयोजन ग्राम डूंमरपाली (बया) में किया गया था जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा कर समाज प्रमुखों द्वारा निर्णय लिया गया

पिथौरा। विगत दिनों रविवार को अखिल भारतीय अघरिया समाज द्वारा ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन का आयोजन ग्राम डूंमरपाली (बया) में किया गया था जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा कर समाज प्रमुखों द्वारा निर्णय लिया गया। इस सम्मेलन में पुरुषों के साथ- साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस सम्मेलन में शंकरा गोत्र के अंतर्गत आनेवाले समाज के एक दर्जन गांवों का लगभग 250 महिला एवं पुरुष सम्मेलन में सम्मिलित हुए थे जिसका मुख्य अतिथि बिशीकेशन नायक डुंमरपाली तथा अध्यक्षता मोहनलाल नायक देवरुंग ने की। इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसमें प्रमुख रुप से मृत्यु उपरांत दशगात्र के दिन नारियल, कपड़ा भेंट करने की जो परंपरा चली आ रही थी। उसकी जगह शोकाकुल परिवार को सहयोग के रूप में प्रत्येक घरों से 151 रुपए की राशि देने का निर्णय, तीज कर्म में 51रुपए सहयोग राशि देने एवं 10वीं तथा 12वीं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले अघरिया समाज के लड़का, लड़की का सम्मान तथा पंच से जिले के पदाधिकारी तक अगर समाज से कोई पद में चयनित होता है तो उसे सम्मान देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया सम्मेलन में देव रुग, चांदन, डूंमर पाली, पकरीद, वीटकुली,देवतराई, लक्ष्मीपुर, नुवा मौहा, करमेल, पिथौरा, बाघमाडा के लोग पहुंचे हुए थे समाज प्रमुखों ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष एक बार किया जाता है विगत वर्ष भी अक्टूबर माह में ही कार्यक्रम का आयोजन का शुरूआत किया गया था यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम था कार्यक्रम को प्रीतम लाल नायक चांदन तुला राम नायक देवरुग,कन्हैया नायक, दुखीराम, खगेश्वर नायक ने भी संबोधित किया मंच संचालन युधिष्ठिर नायक देवरुग एवं आभार प्रदर्शन ज्ञानचंद नायक द्वारा किया गया।


