उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बातचीत इतिहास में एक नया मोड़
उत्तर कोरिया की मीडिया ने दोनों कोरियाई देशों के नेताओं के बीच हुई वार्ता को कोरियाई प्रायद्वीप के इतिहास में एक नया मोड़ करार दिया है

सोल। उत्तर कोरिया की मीडिया ने दोनों कोरियाई देशों के नेताओं के बीच हुई वार्ता को कोरियाई प्रायद्वीप के इतिहास में एक नया मोड़ करार दिया है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात से पहले कहा है कि वह उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों का दबाव बनाये रखेंगे।
सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने दोनों कोरियाई देशों के नेता उत्तर कोरिया के किम जाेंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साझा बयान को अलग से जारी किया है।

साझा बयान में उन और जे-इन ने कोरियाई प्रायद्वीप में ‘परमाणु हथियारों पर पूर्ण रोक’ के लिए काम करने और प्रायद्वीप को ‘परमाणु मुक्त’ करने के साझा लक्ष्य पर सहमति व्यक्त की है।
केसीएनए ने कहा, “ वार्ता में दोनों देशों के बीच परस्पर महत्व के विषयों पर खुशनुमा माहौल में बातचीत हुई। इनमें उत्तर और दक्षिण कोरिया के संबंधों में सुधार करने, कोरियाई प्रायद्वीप में शांति सुनिश्चित करने और प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने के विषय शामिल थे।”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया पर दबाव बनाये रखेंगे और पिछली सरकारों की गलतियों को नहीं दोहरायेंगे।



