भाजपा की मदद के लिए बंगाल में एक नये दल का गठन: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अल्पसंख्यकों के वोट काटने के लिए एक नये राजनीतिक दल की सहायता करने का आरोप लगाया

सागर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अल्पसंख्यकों के वोट काटने के लिए एक नये राजनीतिक दल की सहायता करने का आरोप लगाया।
ममता बनर्जी ने यहां एक जन सभा को संबोधित करते हुए किसी दल या व्यक्ति का नाम लिए बगैर कहा कि उस दल के संस्थापक ने भाजपा से धन लिया है। उन्होंने कहा,“ भाजपा के कहने पर अल्पसंख्यकों के वोट काटने और भगवा दल की मदद के लिए राज्य में एक नये दल का गठन किया गया है। कृपया उस दल के उम्मीदवारों को वोट न दें।”
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच सहमति है।
इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार एक अप्रैल से तीन दिवसीय दौरे पर बंगाल आयेंगे और कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे।
राकांपा प्रवक्ता महेश ताप्से ने आज यहां बताया कि श्री पवार तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे।


