दंतेवाड़ा : मडकामीरास के जंगल से एक नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में किरंदुल थाना क्षेत्र के मडक़ामीरास के जंगल में नक्सली नंदाराम मरकाम को गिरफ्तार कर लिया गया

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में किरंदुल थाना क्षेत्र के मडक़ामीरास के जंगल में नक्सली नंदाराम मरकाम को गिरफ्तार कर लिया गया।नक्सली नंदाराम 15 साल से ग्राम समलवार का सरपंच रहा और नक्सलियों के लिए काम भी करता रहा। इस बार आरक्षण में यह सीट महिला के लिए आरक्षित होने के कारण सरपंच नही बन सका और पुलिस ने नक्सली के तौर पर उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार वह एक जुलाई को ग्राम हिरोली में ग्रामीण मिठ्ठूराम मडक़ाम और 4 सितंबर को तामोपारा किरंदुल के अशोक कुंजाम तथा बंडरा उर्फ हिड़ीया की हत्या करने में शामिल था। मंगलवार को मडक़ामीरास के जंगल में घेराबंदी कर डीआरजी और किरंदुल थाना के जवानों ने नंदाराम मरकाम (40) को पकड़ा और दावा किया कि यह जनमिलिशिया सदस्य है। उसने अपने नक्सली साथियों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार करने के साथ ही कई राज भी पुलिस के समक्ष खोले है। उसने बताया कि गुमियापाल,मडकामीरास, आलनार आदि इलाके में वह लीडरों के साथ बैठक, भोजन की व्यवस्था कराने के साथ ही वारदातों में सक्रिय रूप से शामिल रहता था।अनुविभागीय पुलिस अधिकारी देवांश राठौर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


