जम्मू-कश्मीर: तलाशी अभियान में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी ढेर, एक जवान घायल
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों की मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया और पुलिस का एक जवान घायल हो गया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों की मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया और पुलिस का एक जवान घायल हो गया।
Encounter underway between security forces and terrorists in J&K's Pulwama; One terrorist killed, search operation underway. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/QG5ZuuF54c
— ANI (@ANI) December 26, 2017
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस के विशेष कार्रवाई दस्ते (एसओजी) ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर पुलवामा जिलें में सम्बोरा और अवंतीपोरा में कल देर रात साझा तलाशी अभियान शुरू किया।
जब सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर रहे थे उसी समय आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में एसओजी का एक जवान घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी को ओर अधिक मजबूत कर दिया। दोनों ओर से गोलीबारी सुबह चार बजे तक जारी रही। गोलीबारी बंद होने के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादी के शव को बरामद कर लिया।
पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद्य ने ट्वीट किया, “अवंतीपुरा में कल रात से मुठभेड़ जारी है। वहां दो-तीन आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। उनकी काफिले पर हमला करने की योजना थी। अभी तक एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है।”
Encounter going on since last evening in Awantipura district. There was input about presence of 2/3 terrorists near NHW planning to attack convoy. One dead body of terrorist recovered so far, search for others going on.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) December 26, 2017
अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।


