जिला कारागार में नोएडा के द्वारा वृहद दन्त चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया
बुलंदशहर आज जिला कारागार बुलन्दशहर में कारागार की चिकित्सीय व्यवस्था के अंतर्गत कारागार में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के निहित ‘‘आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलिज एण्ड रिसर्च इन्सटीट्यूट, नोएडा‘‘ के द्वारा वृहद दन्त चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर आज जिला कारागार बुलन्दशहर में कारागार की चिकित्सीय व्यवस्था के अंतर्गत कारागार में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के निहित ‘‘आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलिज एण्ड रिसर्च इन्सटीट्यूट, नोएडा‘‘ के द्वारा वृहद दन्त चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा0 अमित कुमार, डा0 अजय कुमार, डा0 निशा, डा0 परिणिता, डा0 हुड्डा, डा0 हिमान्शी, डा0 इम्तियाला, डा0 हर्षिका, डा0 हप्सा, डा0 फिजा, डा0 राहुल खन्ना, डा. राहुल निशाद, एवं सहायक सदस्य श्री सद्दाम, श्री हरेन्द्र, श्री धर्मेंद्र एवं श्री दीपक द्वारा 116 पुरूष बंदियों एवं 13 महिला बंदियों, कुल 129 बंदियों के दांतों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा प्रदान किये गये उपचार से बंदियों को दॉतों की समस्या/परेशानी से काफी हद तक आराम प्राप्त हुआ।
आई0 टी0 एस0 डेन्टल हॉस्पिटल, नोएडा से आये चिकित्सकों एवं कारागार के चिकित्सकों द्वारा बंदियों को जानकारी प्रदान की गई कि वह अपने दॉतों को कैसे साफ रखे तथा सुबह शाम दोनों समय ब्रुश/पेस्ट करने के लिए बताया गया। कारागार के सभी अधिकारियों/कारागार के चिकित्सकों द्वारा आई0टी0एस0 डेन्टल हॉस्पिटल, नोएडा से आये चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।


