दुकान पर बैठे युवक को मारी गोलीबारी, आरोपी गिरफ्तार
साहिबाबाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या की नियत से आये दो बदमाशों को बीती रात मुखबिर की सूचना पर पासोंडा से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोचा जिनके पास से पुलिस को मौके से दो पिस्टल

गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या की नियत से आये दो बदमाशों को बीती रात मुखबिर की सूचना पर पासोंडा से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोचा जिनके पास से पुलिस को मौके से दो पिस्टल भी बरामद की है।
साहिबाबाद थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश जलाऊद्दीन उर्फ जल्लु उर्फ दिलशाद निवासी शहीद नगर और अंकुश उर्फ अंकुर निवासी ग्राम मुकीमपुर भोजपुर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की जोकि 21 मार्च को देव मेडिकल स्टोर के मालिक पर जान से मारने की नियत से इन दोनों के द्वारा मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक बबलू पर ताबड़तोड़ गोलियां चला के फरार हो गए थे जिसमें दोनों बदमाशों ने गलती से स्टोर पर उसके नौकर बबलू के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। जिसमें स्टोर संचालक ने थाना साहिबाबाद मे बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों बदमाशों की मुलाकात जेल में बन्द राहुल त्यागी निवासी मकनपुर को अपनी पत्नी स्वाति के अपहरण व हत्या के आरोप में जब से जेल में बन्द था और वही हम दोनों की मुलाकात हुई थी।
दोनों बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हमें राहुल त्यागी ने बताया कि उसकी बहन रेखा त्यागी की शादी हेमन्त त्यागी निवासी मुरादनगर के साथ लगभग दस साल पहले हुई थी जो काफी वर्ष से उससे अलग रह रही है और राहुल त्यागी की पत्नी स्वाति के परिवार के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर संचालक हेमंत त्यागी राहुल त्यागी के निरुद्ध व उसकी जमानत नही होने दे रहा है जिसके चलते राहुल त्यागी हेमंत त्यागी से रंजिश मान रहा था इसलिए राहुल त्यागी ने हेमंत त्यागी मेडिकल स्टोर संचालक को मारने की साजिश रची और जेल से ही मेडिकल स्टोर संचालक को मारने की साजिश रची।
दोनों बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हमारी मुलाकात कोर्ट में पेसी की दौरान राहुल त्यागी ने इन दोनों बदमाशों को एक पर्ची दी और हेमन्त त्यागी का नाम व पता की पर्ची पकड़ा दी और पांच लाख रुपए में उसके मरने के बाद देने की बात कही ओर पांच लाख रुपए के चक्कर के लालच में आकर हमने मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या की साजिश रची ओर विजय नगर से एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल चुराई ओर फिर अगले दिन मेडिकल स्टोर संचालक की दुकान पर बैठे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
जिसमें हमें यह नही पता था कि जिस पर हमने गोली चलाई है कि वो कोन है हमने सोचा कि हेमंत त्यागी बैठा है लेकिन हमें अगले दिन न्यूज़ पेपर से पता चला कि हमने मेडिकल स्टोर मालिक के बजाय उसके यहां काम कर रहे बबलू पर फायर कर दिया जोकि स्टोर पर काम करता था । जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को पकड़कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।


