'डांस एक्सप्लोजन बीफैब' में प्रतिभाओं का धमाल
नृत्यांगना भाविनी मिश्रा की उर्शिला डांस कम्पनी ने नृत्य प्रतियोगिता 'डांस एक्सप्लोजन बीफैबÓ के चौथे सत्र का आयोजन दिल्ली कैंट स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में किया

नई दिल्ली। नृत्यांगना भाविनी मिश्रा की उर्शिला डांस कम्पनी ने नृत्य प्रतियोगिता 'डांस एक्सप्लोजन बीफैब' के चौथे सत्र का आयोजन दिल्ली कैंट स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में किया।
मंच न मिल पाने के कारण अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहने वाली प्रतिभाओं के लिए यह प्रतियोगिता एक सशक्त पहल के रूप में उभरी है। 2015 में शुरुआत के बाद से पिछले तीन वर्षों में इसने प्रतिभाओं को अलग-अलग मंचों पर मौके प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई है। प्रतियोगिता के अन्तर्गत एकल, युगल, ग्रुप व प्रोफेशनल श्रेणी में दिल्ली विश्वविद्यालय व आईपी विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
मॉडर्न, समकालीन व पारम्परिक गीतों पर हुई प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया। प्रतियोगियों के लिए मेंटर टॉक का भी सत्र रहा, जिसमें उन्होंने डांस से जुड़े विभिन्न पहलुओं के विषय में जाना। सलाम बालक ट्रस्ट के बच्चों का प्रदर्शन काफी सशक्त था, संदेश देते इस एक्ट ने सभी को खासा प्रभावित किया। इसके अतिरिक्त 16 वेस्टर्न डांस ग्रुप, 4 कोरियोग्राफी सोसायटी और प्रोफेशनल श्रेणी के प्रस्तुतिकरण 'डांस एक्सप्लोजन बीफैबÓ का आकर्षण रहे। इस मौके पर भाविनी मिश्रा ने कहा तीन साल पहले शुरू की गई इस प्रतियोगिता ने प्रतिभाओं को काफी अवसर दिए हैं।
सभी अपने कला-कौशल से धमाल कर रहे हैैं। हमारा प्रयास भी यही रहा है कि हमारे बीच से टैलेन्ट से भरपूर प्रतिभाओं को मौका दें जिससे वह अपना कौशल सभी के सामने प्रदर्शित कर सकें। उम्मीद है कि इस वर्ष भी हम इन प्रतिभाओं को अपने कला-कौशल को निखारने व आगे ले जाने के सुदृण मौके प्रदान कर सकेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं व उत्साही प्रतिभाओं का रुझान परफॉर्मिंग आर्ट की तरफ बढ़ाना भी है। इस दिशा में उर्शिला डांस कंपनी लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए परफॉर्मिंग आर्टस क्षेत्र के लोगों को इस पहल से जोड़ा जा रहा है। इन जानी-मानी हस्तियों में संतोष नायर और शक्ति मोहन जैसे नाम भी शामिल हैं।


